सैफ अली खान पर हमले को लेकर अखिलेश का रिएक्शन, कहा- कलाकारों की सुरक्षा तो संभाल लीजिए...
punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2025 - 11:40 AM (IST)
UP News: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हमला होने के बाद सेलिब्रिटीज की सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठ रहे है। दरअसल, सैफ अली खान के घर गुरुवार रात चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। एक्टर के ऊपर 6 बार चाकू से हमला किया गया। इस हमले के दौरान चाकू का एक हिस्सा सैफ की रीढ़ की हड्डी में घुस गया। जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गए। उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी सर्जरी हुई। फिलहाल, वह अब खतरे से बाहर हैं। इसी बीच समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने इस हमले को लेकर अपना रिएक्शन दिया है।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा, ''लोकप्रिय फिल्म स्टार सैफ़ अली ख़ान की सेहतमंदी की दुआओं के साथ सरकार से आग्रह कि कलाकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।''
लोकप्रिय फ़िल्म स्टार सैफ़ अली ख़ान की सेहतमंदी की दुआओं के साथ सरकार से आग्रह कि कलाकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 17, 2025
सैफ के गले पर 10 सेंटीमीटर गहरा घाव
पूरा मामला बांद्रा स्थित उनके घर का है। उनके घर में रात दो बजे चोर घुस गया था। जिसके बाद चोर और सैफ के बीच हाथापाई हो गई। हाथापाई के दौरान चोर ने उनपर हमला कर दिया, जिसमें वह जख्मी हो गए। सैफ के गले पर 10 सेंटीमीटर गहरा घाव आया है। वहीं, उनकी पीठ में चोर ने कोई नुकीली चीज घुसा दी थी। जिससे उनकी पीठ पर भी गहरी चोट आई है। जिसे सर्जरी कर निकाला गया है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। लेकिन, घटना की गुत्थी अब तक सुलझ नहीं पाई है। जेह की केयरटेकर ने कहा कि हमलावर ने 1 करोड़ रुपये की डिमांड की थी। जांच अभी जारी है।