''मौलानाओं को अपना डीएनए टेस्ट कराना चाहिए'', मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी के बयान पर बीजेपी पूर्व विधायक का रिएक्शन

punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 06:19 PM (IST)

मुज़फ्फरनगर (अमित कुमार ) : महाकुंभ मेले पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के मुखिया मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ( बरेलवी ) ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि प्रयागराज में महाकुंभ मेला वक्फ की जमीन पर हो रहा है। मौलाना के इस बयान पर पलटवार करते हुए मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट से बीजेपी के फायर ब्रांड पूर्व विधायक विक्रम सैनी ने कहा है कि यह हिंदुस्तान है और ऐसे मौलानाओं को अपना डीएनए टेस्ट करना चाहिए क्योंकि उनके पूर्वज भी हिंदू ही थे और वह सारी भूमि सनातन धर्म के लोगों की है। यही नहीं विक्रम सैनी ने कहा कि कांग्रेस के शासन में गड़बड़ हुई है। जब पाकिस्तान बन गया तो मुसलमान की जमीन यहां कहां रह गई। 

विक्रम सैनी की माने तो मौलानाओ ने 800 वर्षों तक यहां राज किया। हिंदू राजा महाराजाओं की आपसी फूट के कारण सारे मंदिर तोड़ दिए गए थे। यह जमीन हिंदुओं की है। कुंभ का मेला लगता रहता है और कहीं भी 1 इंच भी वक्फ बोर्ड की है ही नहीं। उनका कहना है कि रोष तो पूरे हिंदू समाज में है, कहीं कोई इनकी खोपड़ी ना तोड़ दे। वक्फ बोर्ड का कुछ नहीं है। 

वहीं विक्रम सैनी ने ओवैसी के बयान पर कहा कि ओवैसी को तो बोलना है इन्हें मुसलमानों के वोट चाहिए। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि ओवैसी के पास चौकी के कागज हैं क्या? मुसलमानों का वोट लेने के लिए यह लोग बाते करते हैं, और कोई कारण नहीं है। अखिलेश यादव भी हिंदू हैं। मुसलमानों की बात करके हिंदुओं के खिलाफ बोलकर मुसलमानों को खुश करना चाहते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static