‘डिंपल पर टिप्पणी...अखिलेश की चुप्पी’ ?  सपा से ज्यादा भाजपा को ठेस...सियासी खेल में लगा विरोधी पोस्टर

punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 02:17 PM (IST)

लखनऊ: मौलाना साजिद रसीदी के द्वारा डिंपल यादव पर की गई टिप्पणी के बाद प्रदेश में जमकर सियासत हो रही है। विपक्ष तो मौलाना को गलत करार देकर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है लेकिन सत्ता पक्ष भी मौके को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है।

दरअसल, मौलाना साजिद रशीदी ने सपा सांसद डिंपल यादव के पहनावे पर टिप्पणी किया था, जिसके बाद से बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है, वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव की चुप्पी को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। इसी बीच बीजेपी एमएलसी और प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंश ने राजधानी लखनऊ के कई प्रमुख चौराहों पर पोस्टर लगवाकर अखिलेश यादव को सीधे-सीधे निशाने पर लिया है। इन पोस्टरों में सवाल उठाया गया है कि जो व्यक्ति अपनी पत्नी के अपमान पर भी चुप रहता है, वह प्रदेश की बहन-बेटियों की सुरक्षा कैसे करेगा?

क्या था मामला
गौरतलब है कि हाल ही में एक टीवी चैनल पर हुई डिबेट के दौरान हुई। मौलाना साजिद रशीदी ने डिंपल यादव के दिल्ली स्थित एक मस्जिद में जाने और उनके पहनावे को लेकर अभद्र टिप्पणी की। यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल होते ही विपक्षी दलों ने तीखी प्रतिक्रिया दी। अब सपा से ज्यादा भाजपा को इस बात से ठेस पहुंची है जिसे लेकर पूरे में जमकर कटाक्ष और सिसायत हो रही है।

BJP ने महिला गरिमा का अपमान बताया
बीजेपी और अन्य संगठनों ने इस टिप्पणी को महिला गरिमा का अपमान बताया। बीजेपी नेताओं ने इसे सिर्फ डिंपल यादव पर नहीं बल्कि पूरे महिला समाज पर हमला करार दिया। इसके बाद से अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया न आने पर सत्तापक्ष के लोग हमलावर हो गए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static