अखिलेश बोले- जब जनता को जान का भरोसा नहीं तो कैसा विकास और किस पर विश्वास?

punjabkesari.in Monday, Aug 19, 2019 - 03:30 PM (IST)

सहारनपुरः सहारनपुर में हुई पत्रकार और उसके भाई की हत्या को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि "सहारनपुर के पत्रकार भाइयों की हत्या के बाद प्रयागराज में 12 घंटों में 6 हत्या! बिगड़ती क़ानून व्यवस्था से उत्तर प्रदेश अब हत्या प्रदेश बनता जा रहा है। क्या भाजपा यूपी की यही पहचान बनाना चाहती है? जब जनता को जान का भरोसा ना हो तो फिर कैसा विकास और किस पर विश्वास?"

वहीं इससे पहले मायावती ने यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर निशाना साधा है। मायावती ने लिखा, "यूपी की भाजपा सरकार में कानून का नहीं बल्कि यहां गुण्डों, बदमाशों, माफियाओं आदि का जंगलराज चल रहा है, जिस कारण अब पूरे प्रदेश में हर प्रकार के अपराध चरम पर हैं तथा हत्याओं की तो बाढ़ सी आ गयी लगती है। हर कोई असुरक्षित महसूस कर रहा है, जो अति-दुःखद व अति-दुर्भाग्यपूर्ण है।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static