अखिलेश ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- इन्हें नफरत की दुर्गंध चाहिए इत्र की सुगंध नहीं

punjabkesari.in Monday, Jan 03, 2022 - 06:49 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में लगातार व्यापारियों के यहां छापे पड़ रहे है। उन्होंने भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि  जो इत्र का कारोबार लोगों को रोजगार दे रहा है। देश दुनिया में नाम कर रहा है। उसके यहां भारतीय जनता पार्टी छापे डलवा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों को इत्र की सुगंध नहीं चाहिए बल्कि इन्हें नफरत की दुर्गंध चाहिए। उन्होंने कहा कहा कि समाजवादी पार्टी का रथ दिन रात चल रहा है। जिससे सरकार ने रात में कर्फ्यू लगा दिया। उन्होंने कहा कि 2022 विधान सभा चुनाव में समाजवादी लोग समाजवादी इत्र उन्हें भिजवा देंगे।

अखिलेश ने कहा मैं जानता हूं जिस दिन गाजीपुर से हमारा रथ चलकर लखनऊ पहुंचा था, उस दिन भारतीय जनता पार्टी के होश उड़ गए और अगले दिन ही उन्होंने किसानों के खिलाफ तीनों काले कानूनों को वापस लेने का काम किया।  इत्र का कारोबार हमें जोड़ता है इसलिए भाजपा इसको तोड़ने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि मिर्जापुर में फ्रांस के राष्ट्रपति जी ने जिस सोलर प्लांट का उद्घाटन किया वह योजना सपा सरकार की ही थी।  ललितपुर, महोबा, झांसी या मैनपुरी रहा में सपा सरकार ने सोलर पावर प्लांट लगाए गए। जिस दिन से नए साल पर 300 यूनिट बिजली फ्री देने का फैसला सपा ने लिया है और किसानों की सिंचाई मुफ्त होगी, सबसे ज्यादा तकलीफ भारतीय जनता पार्टी को हो रही है। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है इस बात की रोजा थर्मल प्लांट तैयार हो गया उसे  नेताजी ने बनाया था। अनपरा डी का प्लांट भी समाजवादी पार्टी सरकार की वजह से लगा, एटा में सुपरक्रिटिकल प्लांट लगाया। वहीं आज समाजवादी पार्टी में आज बसपा के पूर्व सांसद राकेश पांण्डे, बहराइच की नानपारा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक श्रीमती माधुरी वर्मा ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static