अखिलेश का भाजपा पर तंज, शिक्षा के प्राइवेटाइजेशन से युवा निराश

punjabkesari.in Tuesday, Jan 19, 2021 - 02:37 PM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक फिर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर करते हुए कहा, भाजपा ने युवाओं को निराश करने का काम किया है। यदि देश का युवा निराश हो जाएगा तो देश कैसे आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा, युवाओं का विश्वास समाजवादी पार्टी की तरफ बढ़ है। सभी पार्टी ज्वाइन कर रहे है। उन्होंने पार्टी ज्वाइन करने वालों का धन्यवाद दिया। यादव ने कहा कि शिक्षा, रेलवे सब कुछ का प्राइवेटाइजेशन हो रहा है। ऐसे में गरीबों के हाथ से शिक्षा जा रही है। पढ़े लिखे लोगों के सामने रोजगार की समस्या पैदा हो रही है। परंतु सरकार अपने युवाओं की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा,समाजवादी पार्टी युवाओं, बेरोगारों को रोजगार देने के लिए कटिबध्य है। सपा की सरकार बनते ही युवाओं के रोजगार के द्वार खुल जाएगे।

बता दें कि विवेकानंद जयंती के बाद से समाजवादी पार्टी गांव में जगह-जगह बैठकर युवा घेरा बनाने का काम कर रही है। लोगों को पार्टी की सदस्यता भी दिला रही है। आने वाले विधान सभा चुना में पार्टी किसी तरह से चूक नहीं करना चाहती है। पार्टी युवाओं को अपनी तरफ युवाओं को लुभाने में लगी है फिलहाल अब तो आने वाला समय ही बताएगा की युवा किस तरफ जाता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Recommended News

Related News

static