जिन्ना पर बयान देकर चौतरफा फंसे अखिलेश, मायावती बोलीं- ये सपा-भाजपा की मिलीभगत

punjabkesari.in Monday, Nov 01, 2021 - 04:48 PM (IST)

लखनऊ: जिन्ना पर बयान देकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव सत्ता पक्ष बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं। बीजेपी के कई नेताओं ने अखिलेश यादव के बयान की कड़ी आलोचना की है। वहीं अब बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी अखिलेश पर तीखा हमला किया है। मायावती ने अखिलेश के बयान को सपा-भाजपा की मिलीभगत बताया है।

मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा, सपा मुखिया द्वारा जिन्ना को लेकर कल हरदोई में दिया गया बयान व उसे लपक कर भाजपा की प्रतिक्रिया यह इन दोनों पार्टियों की अन्दरुनी मिलीभगत व इनकी सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है। ताकि यहां यूपी विधानसभा आमचुनाव में माहौल को किसी भी प्रकार से हिन्दू-मुस्लिम करके खराब किया जाए।

मायावती ने आगे कहा, सपा व भाजपा की राजनीति एक-दूसरे के पोषक व पूरक रही है। इन दोनों पार्टियों की सोच जातिवादी व साम्प्रदायिक होने के कारण इनका आस्तित्व एक-दूसरे पर आधारित रहा है। इसी कारण सपा जब सत्ता में होती है तो भाजपा मजबूत होती है, जबकि बीएसपी जब सत्ता में रहती है तो भाजपा कमजोर होती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static