बुलंदशहर बवाल पर बोले अखिलेश- BJP के शासनकाल में यूपी हिंसा के दौर से गुजर रहा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 04, 2018 - 09:34 AM (IST)

लखनऊः गोकशी को लेकर बुलंदशहर में हुए बवाल के बाद राजनीति गरमा गई है। विपक्षी दलों ने इस पूरे घटना क्रम को प्रदेश सरकार के माथे पर मढ़ना शुरु कर दिया है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस बवाल को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। 

अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा है कि बुलंदशहर में पुलिस व ग्रामीणों के संघर्ष में स्याना कोतवाल सुबोध कुमार सिंह की मौत का समाचार बेहद दुखद है। भावपूर्ण श्रद्धांजलि। उप्र भाजपा के शासनकाल में हिंसा और अराजकता के दुर्भाग्यपूर्ण दौर से गुजर रहा है।

PunjabKesariसोमवार को बुलंदशहर में गोवंश मिलने के बाद महाव गांव में हिंसा भड़क उठी। गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर पथराव और आगजनी की। इस दौरान उग्र भीड़ ने स्याना कोतवाल सुबोध कुमार समेत 2 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static