सपा सरकार में चरम पर था भ्रष्टाचार... सरकारी पैसा खर्च कर सैफई में नाच देखते थे अखिलेश: पाठक
punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 01:29 AM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बुधवार को समाजवादी पार्टी और उसके प्रमुख अखिलेश यादव पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा शासन में भ्रष्टाचार चरम पर था और सरकार की प्राथमिकता "जनसेवा नहीं, सैफई में नाच-गाना" थी। पाठक ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि अखिलेश यादव आज भ्रामक और काल्पनिक बातें फैला रहे हैं। उन्होंने कहा, "समाजवादी पार्टी के समय माफियाओं को संरक्षण दिया जाता था, सरकारी और निजी जमीनों पर खुलेआम कब्जे होते थे, और किसानों की कोई सुनवाई नहीं होती थी।"
"सैफई में नाच, किसानों की अनदेखी"
ब्रजेश पाठक ने कटाक्ष करते हुए कहा, “मुंबई से कलाकार बुलाकर सैफई में नाच देखा जाता था और उसका खर्च सरकारी खजाने से उठाया जाता था। लेकिन किसानों की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता था।”
"बुलडोजर से माफियाओं की कमर टूटी"
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि योगी सरकार ने प्रदेश में कानून का शासन स्थापित किया है। “बुलडोजर उन माफिया पर चला है, जिन्होंने अवैध कमाई कर के गरीबों की जमीनों पर कब्जा किया था। अब उत्तर प्रदेश दंगा मुक्त है, और बहन-बेटियां सुरक्षित हैं।”
सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी का हवाला
उन्होंने सपा शासन के दौरान सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों को लेकर सुप्रीम कोर्ट की हालिया टिप्पणी का भी जिक्र किया। पाठक ने कहा, “मुरादाबाद और लखनऊ के लीभीत क्षेत्र में सरकारी संपत्तियों पर अवैध रूप से कब्जा कर कार्यालय चलाना और मात्र 110 रुपये महीना किराया देना, सपा की मानसिकता को दर्शाता है।”
"वोटर लिस्ट से नाम काटते थे"
फर्जी वोटर और चुनावी प्रक्रिया को लेकर सपा के आरोपों पर पलटवार करते हुए ब्रजेश पाठक बोले, “आपके शासनकाल में ही मोहल्लों के मोहल्ले वोटर लिस्ट से गायब कर दिए गए थे। निर्वाचन आयोग को सबसे ज्यादा शिकायतें 2012-17 के बीच मिली थीं।”
"अखिलेश जी, पहले अपने गिरेबान में झांकिए"
पाठक ने कहा कि अखिलेश यादव को कानून व्यवस्था पर बोलने से पहले अपने कार्यकाल का आत्मनिरीक्षण करना चाहिए। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि अब प्रदेश में अपराधी या माफिया किसी भी हालत में बख्शे नहीं जाएंगे।