सत्यपाल मलिक के निधन पर अखिलेश यादव और मायावती ने जताया शोक, सपा प्रमुख ने लिखा- उनका निधन, अत्यंत दुःखद !

punjabkesari.in Tuesday, Aug 05, 2025 - 06:10 PM (IST)

लखनऊ : जम्मू-कश्मीर सहित कई राज्यों के राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक के निधन पर समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने गहरा दुख व्यक्त किया है। यादव ने ‘एक्स' पर लिखा, ''गोवा, बिहार, मेघालय और जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल रहे श्री सत्यपाल मलिक जी का निधन, अत्यंत दुःखद !'' उन्होंने कहा, ''ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे। शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं। भावभीनी श्रद्धांजलि!'' 

मायावती ने ‘एक्स' पर लिखा, ''जम्मू-कश्मीर समेत कई राज्यों के राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक का आज निधन हो जाने की खबर अति-दुखद। उनके शोक संतप्त परिवार और सभी समर्थकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं। कुदरत उन सबको इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे।'' मलिक का लंबी बीमारी के बाद मंगलवार को दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 79 वर्ष के थे। मलिक के निजी कर्मचारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static