अखिलेश ने ठेले से खरीदकर खाया भुट्टा, मजाक में कहा- बहुत महंगा दे रहे हो

punjabkesari.in Sunday, Jun 09, 2019 - 03:24 PM (IST)

लखनऊः अपनी सादगी को लेकर चर्चा में रहने वाले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सड़क किनारे लगे ठेले से भुट्टा खाकर एक बार फिर सुर्खियों में छा गए हैं। दरअसल, अखिलेश शनिवार को बाराबंकी में शराब कांड मृतकों के परिजनों से मिलकर वापस लौट रहे थे। इस दौरान उनका काफिला रामनगर इलाके की केसरीपुर रेलवे क्रासिंग पर भुट्टा बेच रहे एक व्यक्ति को देखकर रुक गया। इस दौरान अखिलेश की भुट्टे वाले से मजेदार बात हुई।
PunjabKesari
अखिलेश ने ठेले वाले से भुट्टे की किस्म पूछते हुए पूछा कि आखिर यह कहां का है। उसने बताया कि बहराइच का है। अखिलेश ने कहा मीठा है, कितने में बेच रहे हो। ठेले वाले ने जवाब दिया, 10 रुपये का। अखिलेश ने कहा, बहुत महंगा दे रहे हो। अगर मीठा नहीं हुआ तो इसकी वापसी तो होगी नहीं। फिर अखिलेश ने उससे एक भुट्टा लिया और अपनी गाड़ी में बैठकर खाने लगे। वहीं अखिलेश से जब लोगों ने पूछा कि भुट्टा महंगा तो नहीं है तो उन्होंने कहा कि यह गरीब क्या महंगा देगा और फिर उनकी गाड़ी का काफिला आगे बढ़ गया।
PunjabKesari
भुट्टा खरीद कर खाना तो एक बहाना हैः अखिलेश का ट्वीट
इस संबंध में अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा है कि ये भुट्टा खरीद कर खाना तो एक बहाना है... असली मकसद तो मेहनतकश का हौसला बढ़ाना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static