अखिलेश यादव ने 8 लोगों को दिलाई पार्टी की सदस्यता, कहा- PDA मजबूत बन रही
punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 02:20 PM (IST)
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस वार्ता में बताया कि उनके नेतृत्व में आज 8 लोग समाजवादी पार्टी में शामिल हुए। इनमें देवेंद्र कुशवाहा, अमर यादव, राजन सिंह और नदीम असरफ़ जॉयसी प्रमुख रूप से शामिल हैं।
अखिलेश यादव ने कहा कि लगातार लोग समाजवादी पार्टी से जुड़ रहे हैं और बाबा साहब की नीतियों को जनता पसंद कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि “अगर हम पत्रकारों से नहीं मिल पाते हैं तो हमें ख़राब लगता है।”
उन्होंने बताया कि बड़े पैमाने पर लोग समाजवादी पार्टी में शामिल हो रहे हैं, विशेषकर बिंद समाज के लोग, जो पार्टी की ताकत और आंदोलन को और मज़बूत बनाएंगे। अखिलेश यादव के मुताबिक, नए शामिल होने वाले नेताओं से पार्टी की पीडीए की लड़ाई और मजबूत होगी।

