अखिलेश यादव ने बच्चों एवं पत्नी संग नए घर में किया गृह प्रवेश, ये है नया पता

punjabkesari.in Friday, May 31, 2019 - 11:48 AM (IST)

लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को विक्रमादित्य मार्ग स्थित आवास में गृह प्रवेश किया। गृह प्रवेश के दौरान उनकी पत्नी डिंपल यादव, बच्चे व कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। सपा कार्यकर्ताओं को जैसे ही जानकारी हुई तो भारी संख्या में पहुंच गए। 

अखिलेश यादव ने अपने पत्नी व बच्चों के साथ नवनिर्मित आवास पर पहुंचकर पहले पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की, उसके बाद गृह प्रवेश किया। बता दें कि अखिलेश का यह नया बंगला और सपा का मुख्यालय एक ही सड़क पर है। 

गौरतलब है कि पूर्व कोर्ट के पूर्व मुख्यमंत्रियों को सरकारी आवास खाली करने के निर्देश जारी किए जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अब तक अंसल सिटी में रह रहे थे। चूंकि 1 विक्रमादित्य मार्ग स्थित आवास बनकर लगभग तैयार हो चुका है। साथ गृह प्रवेश पूजा के बाद पूर्व सीएम इसी आवास में रहेगें।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static