Akhilesh Yadav का आरोप- ‘भाजपा सरकार का निवेशक सम्‍मेलन धोखा है’

punjabkesari.in Saturday, Jan 14, 2023 - 11:35 PM (IST)

रायबरेली/लखनऊ, Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शनिवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा सरकार (BJP Government) का इन्वेस्टर मीट (Investor Sammelan) धोखा है। रायबरेली में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की विधानसभा (Assembly) के मुख्य सचेतक मनोज कुमार पांडेय (Manoj Kumar Pandey) की मां (Mother) की पुण्यतिथि (Death Anniversary) पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद अखिलेश (Akhilesh) ने पत्रकारों (Journalists) से बातचीत में कहा कि भाजपा सरकार (BJP Government) का इन्वेस्टर मीट (Investor Sammelan) धोखा है। उन्होंने कहा कि 2024 का चुनाव (Lok Sabha Elections) आ गया है, भाजपा सरकार (BJP Government) जनता को धोखा देने के जगह-जगह इसी तरह का आयोजन कर दिखावा करेगी।

यह भी पढ़ें- दिवंगत होमगार्ड जवान के परिजनों को CM योगी ने सौंपा 34 लाख का चेक, रायबरेली पहुंचे SP प्रमुख ने सरकार पर साधा निशाना... पढ़ें आज की 10 बड़ी खबरें
PunjabKesari
भाजपा के जो लोग पुराने कारखाने नहीं चला पाए, ये लोग क्या निवेश लाएंगे?
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने फरवरी के पहले पखवाड़े में तीन दिवसीय ग्‍लोबल इन्‍वेस्‍टर्स समिट का आयोजन किया है जिसमें निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ( Uttar Pradesh Government) के मंत्रियों की टीम देश-विदेश का दौरा कर रही है। सपा प्रमुख ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार के मंत्री निवेश लाने नहीं, विदेश घूमने गए थे और सिर्फ एमओयू साइन होने का मतलब निवेश आना नहीं है। सपा मुख्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, यादव ने कहा कि भाजपा के जो लोग पुराने कारखाने नहीं चला पाए, चलते कारखाने बंद हो गए, ये लोग क्या निवेश लाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा सरकार छह साल में कोई निवेश नहीं ला पायी। सरकार बताए कि निवेश किस औद्योगिक नीति से ला रही है? पिछले एमओयू साइन होने पर जो निवेश आया है उसमें कितनी इंडस्ट्री को इन्सेन्टिव दिया है।''

यह भी पढ़ें-15 जनवरी को क्यों मनाई जाएगी मकर संक्रांति? जानिए सही तिथि और शुभ मुहूर्त, ये करें दान
PunjabKesari
'भाजपा सरकार महंगाई और बेरोजगारी पर जवाब नहीं देती’
उन्होंने कहा, ‘‘अगर सरकार ने इंसेंटिव नहीं दिया, बजट से पैसा नहीं दिया, कोई पॉलिसी नहीं थी, इसका मतलब जमीन पर कुछ नहीं उतरा।'' सपा प्रमुख ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा, ''भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार बहुत बढ़ गया है। पुलिस को जो काम करना चाहिए, वह नहीं कर रही है उसके अलावा सब कर रही है।'' उन्होंने कहा, ''भाजपा सरकार महंगाई और बेरोजगारी पर जवाब नहीं देती। विपक्ष की आवाज दबाने के लिए भाजपा पुलिस को आगे कर रही है।'' पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि विधान परिषद, ब्लाक प्रमुख और जिला पंचायत में बूथ लूटे गये, जिसने विरोध किया उन पर मुकदमा लगा दिए गए। पत्रकार और मीडिया सच्ची खबर दिखा देते हैं तो सरकार उनके खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज कराने का डर दिखाती है।

यह भी पढ़ें-मंजूनाथ हत्याकांड: अच्‍छे आचरण के चलते आजीवन कारावास की सजा काट रहा बंदी रिहा
भाजपा कानून और संविधान को नहीं मान रही है: Akhilesh
अखिलेश यादव ने कहा, ''महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है और भाजपा झूठ बोलने में नम्बर एक है। इस सरकार में किसी को भी काम नहीं मिल सकता। जनता भाजपा को जवाब देगी। भाजपा साफ हो जायेगी। भाजपा कानून और संविधान को नहीं मान रही है। जनता इनका सफाया करेगी।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static