BJP पर अखिलेश यादव का तंज- कमान किसी के हाथ में और लगाम किसी के

punjabkesari.in Friday, Feb 12, 2021 - 11:13 AM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए एक सवाल पूछा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि '1857 की क्रांति के बाद अंग्रेजों की सरकार ने व्यापारी ईस्ट इंडिया कंपनी से सत्ता अपने हाथ में ले ली थी और आज की भाजपा सरकार अपनी सत्ता व्यापारियों के हाथ में दे रही है। क्या यही है भाजपाइयों की 'संकल्प से सिद्धि' की व्याख्या, जहां कमान किसी के हाथ में और लगाम किसी के हाथ में।'

इससे पहले अखिलेश यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा आंदोलन को 'आंदोलनजीवी' कहे जाने वाले बयाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'अब जो घर घर जाकर चंदा ले रहे हैं, क्या वे चंदाजीवी संगठन के सदस्य नहीं है'? अखिलेश के इस पर बयान पर संतों ने नाराजगी जताई। महंत धर्मदास ने भी अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि न कभी अखिलेश यादव ने और न ही कभी उनके पिता ने राम मंदिर के लिए एक भी ईंट रखने का काम किया है। हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास ने कहा, अखि‍लेश यादव अभी भी होश में आ जाओ, आप हमेशा 'बाबरजीवी' रहे हो। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static