अखिलेश यादव ने कसा तंज, कहा-DM साहब बताएं कितनी बकरियां चाहिए

punjabkesari.in Saturday, Sep 14, 2019 - 10:48 AM (IST)

रामपुर: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अभी अभी रामपुर पहुंचे रामपुर पहुंचने के बाद सपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया और फूल मालाओं से उन्हें लाद दिया। इस दौरान अखिलेश यादव भी काफी खुश नजर आए। बरेली से रामपुर की सीमा में जैसे ही अखिलेश यादव दाखिल हुए तो समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जबरदस्त स्वागत किया। 

अखिलेश यादव ने कहा ह्यूमन राइट की रिपोर्ट और लोग कहते हैं कि सबसे ज्यादा झूठे और फर्जी एनकाउंटर अगर कहीं हुए हैं वह उत्तर प्रदेश में हुए हैं। सोचिए आपने (योगी जी ने) उत्तर प्रदेश को क्या बना दिया। जांच कर लेना कभी इतना पैसा नहीं बंटा होगा। कभी पुलिस ने ऐसा अन्याय नहीं किया होगा जैसा कन्नौज और रामपुर में हुआ है। 

वहीं अखिलेश यादव ने आजम खान पर बकरी चोरी में दर्ज मुकदमे पर भी डीएम साहब पर तंज कसा। अखिलेश यादव ने कहा कि मैं डीएम साहब से कहना चाहता हूं कि उन्हें कितनी बकरियां चाहिए मैं लाऊंगा। कितनी गाय भैसें चाहिए, बता दें हम भिजवा देंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Related News

static