14 अप्रैल को अम्बेडकर जयंती पर मनाएं ‘दलित दीवाली’: अखिलेश यादव

punjabkesari.in Thursday, Apr 08, 2021 - 04:20 PM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधते हुए प्रदेश वासियों को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर दलित दीवाली मनाने का आह्वान किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि भाजपा के राजनीतिक अमावस्या के काल में वो संविधान ख़तरे में है, जिससे बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर ने स्वतंत्र भारत को नई रोशनी दी थी। इसलिए बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती, 14 अप्रैल को समाजवादी पार्टी उप्र, देश व विदेश में ‘दलित दीवाली’ मनाने का आह्वान करती है।

इससे पहले अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संकट भयावह होता जा रहा है। संक्रमित लोगों की संख्या और मौतों में रोजाना वृद्धि हो रही है। कोरोना पर नियंत्रण की पारदर्शी समुचित व्यवस्था के बजाय मुख्यमंत्री भाजपा के स्टार प्रचारक बने अन्य राज्यों में भाषण देते घूम रहे हैं। राज्य सरकार के बेपरवाह भाजपाई कोरोना पर नियंत्रण के झूठे दावे के साथ बस अपनी वाहवाही लूटने में लगे रहे। नतीजा सामने है कोरोना की दूसरी लहर के कहर से हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static