BJP के लोग दूर-दूर तक महात्मा गांधी के आदर्शों के पास नहींः अखिलेश यादव

punjabkesari.in Wednesday, Oct 02, 2019 - 03:51 PM (IST)

लखनऊः महात्मा गांधी की जयंती पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि आज 2 अक्टूबर है, महात्मा गांधी की जयंती है। महात्मा गांधी की जयंती पर आज सिर्फ भारतीय ही नहीं दुनियाभर के लोग चल रहे हैं। बापू ने सत्य और अहिंसा का पाठ पढ़ाया था। अखिलेश ने कहा कि प्रदेश और देश की खुशहाली तभी हो सकती है, जब हम बापू के सिद्धांतों पर चलेंगे।

उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी और उस पार्टी की विचारधारा के लोग कभी महात्मा गांधी के आदर्शों पर नहीं चले। भारतीय जनता पार्टी के लोग दूर-दूर तक महात्मा गांधी के आदर्शों के पास नहीं हैं। ऐसे लोग महात्मा गांधी को अपनाना चाहते हैं, इसके पीछे उनके तमाम बुरे काम छिपे हैं। इसलिए बीजेपी के लोग अपनाने की राजनीति कर रहे हैं।

बता दें कि अखिलेश यादव ने लखनऊ की GPO पार्क में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा का माल्यार्पण किया। इस दौरान अखिलेश यादव ने यहां महात्मा गांधी के पसंदीदा भजनों को भी सुना। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने उक्त बातें कही।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static