अखिलेश यादव ने ट्वीट कर दी मुलायम सिंह के निधन की खबर, लिखा- मेरे आदरणीय पिता जी नहीं रहे...

punjabkesari.in Monday, Oct 10, 2022 - 10:15 AM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) संस्थापक और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव का सोमवार को निधन हो गया है, वह 82 वर्ष के थे। सपा अध्यक्ष और मुलायम के पुत्र अखिलेश यादव ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आखिरी सांस ली। अखिलेश ने ट्वीट में कहा, ‘‘मेरे आदरणीय पिता जी और सबके नेता जी नहीं रहे।'' मुलायम सिंह यादव को पिछली दो अक्टूबर को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर समाजवादी पार्टी में शोक की लहर है।

 

मुलायम  काफी दिनों से यूरिन इंफेक्शन सहित कई बीमारी से जूझ रह थे। उन्हें गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां कई दिनों तक चले इलाज के बाद अंतिम सांस ली। राममनोहर लोहिया के बाद समाजवादी विचारधारा के प्रवाह में उनका योगदान बहुत अहम रहा। नेता जी के नाम से मशहूर मुलायम सिंह यादव के चाहने वालों की आंखें आज नम है। हर कोई नेता जी को याद कर रहा है।

अध्यापक से लेकर सबसे बड़े सूबे के मुख्यमंत्री तक का सफर
मुलायम सिंह यादव उत्तर प्रदेश की राजनीति में समाजवादी विचारधारा का बड़ा नाम माना जाता था। राजनीति से पहले वे एक अध्यापक थे। उनके राजनीतिक गुरु और विधायक गुरु नत्थू सिंह ने उन्हें  जसवंत नगर से साल 1967 में चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया था। उन्होंने अपनी सीट से मुलायम को मैदान में उतारने का फैसला लिया। इस मामले में लोहिया से पैरवी की और उनके नाम पर मुहर लग गई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static