अखिलेश यादव का रामपुर दौरा हुआ रद्द, जिले में धारा-144 लागू

punjabkesari.in Monday, Sep 09, 2019 - 11:51 AM (IST)

रामपुरः सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का रामपुर दौरा रद्द हो गया है। आजम खान के समर्थन में यहां आ रहे अखिलेश को धरने की परमिशन नहीं मिली। रामपुर में मोहर्रम और गणेश विसर्जन के मद्देनजर धारा 144 लागू है। जिसकी वजह से अखिलेश ने अपने दौरे को रद्द करते हुए 13 और 14 सितंबर को जाने का प्लान बनाया है।

रामपुर के जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव की तरफ से धरने की अनुमति नहीं मांगी गई। जिले में धारा 144 लागू है। काफी लोगों के धरने-प्रदर्शन की परमिशन रद्द कर दी गई है। यही नियम सभी पर लागू है। अखिलेश का यही प्रोग्राम है कि वह आएंगे और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। इससे आगे की अनुमति नहीं दी जाएगी। डीएम ने बताया कि इसके बारे में उन्हें सूचित कर दिया गया है।

गौरतलब है कि सपा संस्थापक और 'सर्वोच्च रहनुमा' मुलायम सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं से आजम खान पर हो रहे 'सरकारी अन्याय' के खिलाफ आंदोलन खड़ा करने की अपील की थी। इसी निर्देश पर अखिलेश रामपुर आने वाले थे। इस दौरान वह आजम खान और उनके परिवार से मिलने वाले थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static