माफ़ियावाद को प्रोत्साहित करने वाले अखिलेश यादव को अर्थशास्त्र का ज्ञान नहीं, नोटबंदी वाले सवाल पर बीजेपी का अखिलेश पर पलटवार

punjabkesari.in Saturday, Nov 09, 2024 - 07:32 PM (IST)

हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के सीएसएन कॉलेज द्वारा आयोजित युवा महाकुंभ में छात्रों को सम्बोधित करने के बाद भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार किया।आज पत्रकारों से वार्ता करते हुए अखिलेश यादव के नोटबंदी वाले सवाल पर उन्होंने तंज करते हुए कहा उनके समय में दंगे,गुंडागर्दी करना,जमीन कब्जाने वालों को प्रोत्साहित किया जाता था। वह अर्थव्यवस्था क्या समझेंगे।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार में एक ही दिन में 32 प्रतिशत रुपया कमजोर हुआ था आज विश्व कह रहा है की सबसे तेज गति से अर्थव्यवस्था भारत की है अखिलेश को ज्ञान नहीं है रुपया कम बेस होता रहता है। उन्होंने कहा कि पहले मोबाइल देश में आते थे आज मोबाइल प्रतिवर्ष 1 लाख 26 हजार करोड़ के दूसरे देशों को जा रहे है। उन्होंने कहा कि राहुल और अखिलेश देख ले भारत एक चमकता सितारा है ऐसा लोग बोल रहे हैं।  अखिलेश यादव के बयान तथ्य हीन है।

ये भी पढ़ें:- भाजपा ने अर्थव्यवस्था को अनर्थव्यवस्था बना दिया, नोटबंदी की 8वीं सालगिरह पर सरकार पर बरसे अखिलेश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नोटबंदी की 8वीं सालगिरह पर भाजपा सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने एक्स पर कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था के इतिहास में नोटबंदी के नाम पर एक पूरे-का-पूरा अध्याय सिर्फ़ काले रंग से ही छापा जाएगा। आज नोटबंदी की 8वीं सालगिरह के ठीक एक दिन पहले ही, कल रुपया डॉलर के मुकाबले सबसे कमजोर स्थिति में आ गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static