कन्नौज से लड़ेंगे 2024 का लोकसभा चुनाव अखिलेश यादव,  माफियाओं से ब्याज सहित वसूली कर रही सरकार: योगी... पढें आज की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Friday, Nov 25, 2022 - 07:19 AM (IST)

कन्नौज: समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 2024 का लोकसभा चुनाव कन्नौज सीट से लड़ने के संकेत दिए हैं। यादव ने यहां संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा ''क्यों, क्या करेंगे खाली बैठकर? हमारा तो काम ही है चुनाव लड़ना। जहां हम पहला चुनाव लड़े थे, वहां फिर से चुनाव लड़ेंगे। उनसे संवाददाताओं ने पूछा था कि कन्नौज से पहले सांसद रही डिम्पल यादव अब मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव लड़ रही हैं, ऐसे में क्या 2024 में वह खुद कन्नौज से लड़ेंगे।

पत्रकारों के सवाल पर अखिलेश यादव ने दिया संकेत, कन्नौज से लड़ेंगे 2024 का लोकसभा चुनाव
समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 2024 का लोकसभा चुनाव कन्नौज सीट से लड़ने के संकेत दिए हैं। यादव ने यहां संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा ''क्यों, क्या करेंगे

सत्ता की धमक दिखाने वाले माफियाओं से ब्याज सहित वसूली कर रही सरकार: योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बुंदेलखंड के दौरे पर झांसी पहुंचे। इस दौरान सीएम योगी ने तकरीबन 327 करोड़ रुपयों की परियोजनाओं का लोकार्पण किया।

UP में लव जिहाद! पहले नाम बदलकर युवती से किया रेप, अब श्रद्धा की तरह 35 टुकड़े करने की दे रहा धमकी
उत्तर प्रदेश में लव जिहाद के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला मेरठ जिले में सामने आया है, जहां कमर ने कमल बनकर पहले युवती से दोस्ती की और फिर शारिरिस संबंध बनाते समय

महाकुंभ 2025 की तैयारी शुरू: डिप्टी CM बोले- 2019 का कुंभ तो महज झांकी थी, असली पिक्चर अभी बाकी है
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2025 में यहां होने वाले महाकुंभ मेले के लिए तैयारियों की औपचारिक घोषणा करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि वह दोनों उपमुख्यमंत्रियों

मुस्लिम समाज का मसीहा बनने की आड़ में व्यक्तिगत स्वार्थ की पूर्ति में लगे रहे आजम: दानिश आजाद अंसारी
उत्तर प्रदेश के इकलौते मुस्लिम मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने बृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता आजम खां पर निशाना साधते हुए उन पर मुस्लिम समाज का मसीहा बनने की आड़ में व्यक्तिगत राजनीतिक स्वार्थ 

शर्मनाकः संतान न होने पर विवाहिता को कमरे में बंद कर पीटा, भूखा-प्यासा रख दी यातनाएं
हाफिजगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की विवाहिता का विवाह एक वर्ष पूर्व थाना क्षेत्र के एक गांव में हुआ था। उसके कोई संतान न होने पर ससुराली जन विवाहिता का मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न करने लगे। इस दौरान 

मैनपुरी उपचुनाव: सपा प्रवक्ता ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, चुनाव आयोग से कि अधिकारियों को हटाने की मांग
जैसे-जैसे उपचुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे राजनीतिक दलों की बेचैनी बढ़ती जा रही है। एक तरफ मैनपुरी में भाजपा किसी भी प्रकार से मुलायम सिंह यादव की सीट जीतकर सपा को तगड़ा झटका देना चाहती है।

'BJP की ऐसी हवा चली, परिवार सहित घूम रहे गली-गली' केशव मौर्य का अखिलेश पर शायराना तंज
मैनपुरी लोकसभा सीट पर 5 दिसंबर को चुनाव होना है। ऐसे में पक्ष-विपक्ष जीत निश्चित करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। इस बीच सियासी बयानबाजियों का सिलसिला भी लगातार जा रही है। 

उन्नाव: अवैध कब्जों पर चला CM योगी का बुलडोजर, 27 करोड़ की जमीन हुई कब्जामुक्त, भू-माफियाओं में खलबली
बुधवार को जिले की DM अपूर्वा दुबे के निर्देश पर SDM सदर नूपुर गोयल ने सदर तहसील क्षेत्र में जिला पुलिस व राजस्व विभाग की टीम के साथ अवैध प्लाटिंग पर की कार्रवाई करते हुए 27 करोड़ से अधिक की कीमत की 3.5 बीघा जमीन को भू माफिया से कब्ज़ा मुक्त करवाया।

बेखौफ बदमाश: दबिश देने गई पुलिस की टीम पर हमला, एक SI समेत तीन पुलिसकर्मी घायल
यूपी के संभल में बेखौफ बदमाशों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। जिसमें एक एसआई समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। घायल पुलिसकर्मियों का संभल के जिला संयुक्त चिकित्सालय में मेडिकल हुआ है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prashant Tiwari

Recommended News

Related News

static