टीचर अली आजम की घिनौनी करतूत!  जिसने रहने के लिए घर दिया उसी के वॉशरूम में लगा दिया हिडन कैमरा, महिलाओं का नहाते देखता था अश्लील वीडियो

punjabkesari.in Monday, Apr 28, 2025 - 03:30 PM (IST)

Basti News, (विवेक श्रीवास्तव): बस्ती में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने सबको हिला कर रख दिया है। एक प्राइमरी स्कूल के टीचर अली आजम पर घिनौना आरोप लगा है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया है अली आजम ने चुपके से आंगन के छज्जे पर कैमरा लगा दिया था, आंगन में उनके परिवार कि महिलाएं नहाती हैं। उनके बेटे ने बताया कि आंगन में लाइट जल रही है, जब उस को चेक किया गया तो सीसीटीवी कैमरा था। शिकायतकर्ता की मानें तो अली आजम अश्लील चलचित्र देखने का आदी था और इसी बुरी आदत के चलते उन्होंने मर्यादा की सारी हदें पार कर दीं। आरोप है कि वह उनके परिवार की बेटियों पर बुरी नजर रख रहा था और उनकी निजी गतिविधियों को छिपकर रिकॉर्ड भी करता था। शिकायतकर्ता राजीव और शिक्षक अली आजम दोनों एक ही मकान में किराए पर रहते हैं।
PunjabKesari
अली आजम ने किराए के रूम को "सेक्स अड्डा" बना रखा था
पीड़ित राजीव कुमार ने बताया कि वह और प्राइमरी स्कूल का शिक्षक अली आजम एक ही मकान में किराए पर रहते हैं। उन्हें शक हुआ तो उन्होंने जांच की और पाया कि अली आजम ने उनके घर की महिलाओं और बेटियों की निजता भंग करने के लिए यह नीच हरकत की थी। राजीव कुमार का तो यह भी आरोप है कि अली आजम ने उनके किराए के रूम को "सेक्स अड्डा" बना रखा था। तीन माह पहले भी वह एक लड़की को लेकर कमरे पर आया था जिसे पुलिस ने पकड़ा मगर कोई कार्यवाही नहीं की। आए दिन रंगबाज शिक्षक कमरे पर लड़कियों को लेकर आया करता था। शिकायत मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और CCTV कैमरे को बरामद कर लिया।
PunjabKesari
आरोपी शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के बजाय सिर्फ शांति भंग में चालान
हालांकि, हैरानी की बात यह है कि इतने गंभीर आरोप के बावजूद पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के बजाय सिर्फ शांति भंग में चालान कर दिया। पीड़ित राजीव कुमार और उनके परिवार वाले पुलिस की इस कार्रवाई से बेहद निराश और आक्रोशित हैं। उनका कहना है कि एक शिक्षक का ऐसा घिनौना कृत्य अक्षम्य है और पुलिस का नरम रवैया उन्हें और भी ज्यादा परेशान कर रहा है।
PunjabKesari
पूरा मामला सोनहा थाना क्षेत्र के चिरई बाधा गांव का है। अब देखना यह है कि इस गंभीर मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है और पीड़ित परिवार को न्याय मिल पाता है या नहीं। यह घटना न केवल बस्ती बल्कि पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है, जिसने शिक्षा के मंदिर को शर्मसार कर दिया है। फिलहाल पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने इस पूरे प्रकरण को लेकर बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जो भी तथ्य सामने आएंगे आरोपी शिक्षक के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static