अलीगढ़: होली और शब–ए–बारात को लेकर प्रशासन सख्त, मस्जिद को कपड़ों से ढकवाया

punjabkesari.in Thursday, Mar 17, 2022 - 12:45 PM (IST)

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में  होली और शब–ए–बारात को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। अति संवेदनशील इलाकों में पुलिस सख्त निगरानी रखेगी। वहीं पुलिस ने होली के एक दिन पहले ही शीशे वाली मस्जिद और बाबरी मंडी की मस्जिद को कपड़ों से ढकवा दिया है, ताकि कोई शरारती तत्व मस्जिद पर रंग न डाल पाए। जिससे किसी प्रकार से कानून व्यवस्था न बिगडे़।

PunjabKesari

एसपी सिटी ने बताया कि कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि शहर में 3 दिनों तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि शांति व्यवस्था के साथ होली और  शब–ए–बारात मनाए। अराजक तत्वों से निपटने के लिए  ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static