‘‘अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर का होना वाजिब’’

punjabkesari.in Sunday, May 06, 2018 - 12:04 PM (IST)

मऊः अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्‍वीर लगाने को लेकर घमासान मचा हुआ है। ऐसे में इस मामले में अब बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक व आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य जफरयाब जिलानी ने भी एक बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने यूनिवर्सिटी में जिन्ना की तस्वीर का लगे होना वाजिब बताया है। 

दरअसल जफरयाब जिलानी मऊ के एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा कि जिन्ना का मुद्दा महज चुनावी मुद्दा बना दिया गया हैं। यह मुद्दा राजनीतिक लाभ के लिए उठाया गया हैं। कर्नाटक चुनाव व आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी वाले जिन्ना मामले पर घमासान मचाए हुए हैं। 

उन्होंने कहा कि जिन्ना की तस्वीर एएमयू में पिछले 80 साल से लगी हुई है। अब 80 साल के बाद जिन्ना की तस्वीर उनकों नजर आई हैं। जबकि जिन्ना एएमयू की रावते हैं। इसलिए जिन्ना की तस्वीर लगना कत्तई गलत नही हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static