Aligarh News: युवाओं ने तलवार लहराते बाइक पर निकाली रैली, पुलिस ने युवकों पर दर्ज की FIR
punjabkesari.in Friday, Aug 18, 2023 - 08:45 PM (IST)

Aligarh News, (अर्जुन सिंह): उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज क्षेत्र अंतर्गत हरदुआगंज कस्बे में युवाओं ने तलवार लहराते हुए एक रैली निकाली है। वहीं इस रैली में अलग-अलग बाइक पर बैठे युवा हाथों में तलवार लहराते हुए दिखाई दे रहे हैं। रैली के दौरान तलवार लहराते युवाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है। वहीं सीओ मोहसिन खान के बताए अनुसार यह रैली अवंतीबाई लोधी जयंती के उपलक्ष में निकाली गई थी।
जानकारी देते हुए सीओ मोहसिन खान ने बताया दिनांक 16 अगस्त को थाना हरदुआगंज के गांव से पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि 30-40 लड़के डीजे के साथ रैली निकाल रहे हैं। मौके पर पुलिस के पहुंचने पर पुलिस ने आयोजक से अनुमति पत्र की मांग की। आयोजन पत्र न दिखाने के संबंध में पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 409/23 थाना हरदुआगंज पर पंजीकृत किया गया है साथ ही शीर्ष वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है।
इसमें बड़ी संख्या में युवक बाइकों में सवार होकर रैली निकाल रहे हैं। उनके हाथों में तिरंगा और भगवा झंडे नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही इसके साथ ही रैली में शामिल कई युवा तलवारें लहराते हुए भी नजर आ रहे हैं। फिलहाल सीसीटीवी के आधार पर सभी आरोपियों की पहचान की जा रही है। पहचान होने के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।