अलीगढ़: फर्जी पैथोलॉजी लैब संचालकों पर SDM का छापा, दो लैब किया सील

punjabkesari.in Tuesday, Jun 23, 2020 - 07:22 PM (IST)

अलीगढ़: कोरोना के कहर से लगातार जान जा रही है,लेकिन अगर बात कोरोना टेस्ट करने वाले लैबों की कही जाये तो कोरोना की आड़ में आम जनता की जेब पर डांका डालने वाले फर्जी लैब संचालक हर गली हर नुक्कड़ पर डेरा जमाए हुए है। वहीं सरकार से प्राइवेट लैब संचालकों को कोरोना टेस्ट करने की अनुमति दी गई है। लैब संचालन करने वालों की बाढ़ सी आ गई है। इस पर मान माने तरीके से आम जनता को लूटने में प्राइवेट लैब वाले भी पीछे नहीं है। ऐसा ही मामला अलीगढ़ से सामने आया है। जहां पर फर्जी लैब की शिकायत मिलने पर एसडीएम ने कड़ी कार्रवाई करते हुए दो लैब को सीज कर दिया है।

बता दें कि मामला तहसील इगलास के कस्वे का है। जहां कुछ दिनों से फर्जी लैब खुलने का मामला प्रकाश में आ रहा था जिसको लेकर लोगों ने एसडीएम इगलास से शिकायत की थी। इस पर एसडीएम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए दो लैब संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सील कर दिया है। कुछ लैब संचालक सटर गिराकर फरार हो गए है। उन्होंने बताया कि जनपद में कोरोना के टेस्ट के नाम पर आम जनता को लूट रहे थे। जिस पर लैब संचालकों के ऊपर कानूनी कार्रवाई की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramkesh

Recommended News

Related News

static