फर्जी प्यार, जबरन निकाह और शोषण! हिंदू से मुस्लिम बनी महिला डॉक्टर, गैंग से करवाया निकाह; फिर शुरू हुआ जुल्मों का सिलसिला
punjabkesari.in Monday, Jul 28, 2025 - 01:50 PM (IST)

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में धर्मांतरण मामले में पुलिस ने एक महिला डॉक्टर को शोषण के जाल से बाहर निकाल लिया है। जांच में पता चला कि एक गैंग ने पहले महिला का धर्म बदला और फिर उसे शारीरिक और मानसिक शोषण का शिकार बनाया। पीड़िता के पिता ने उसकी हरियाणा के झज्जर में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। अब पुलिस महिला के बयान कोर्ट में दर्ज कराएगी और शोषण के मामले में भी मुकदमा दर्ज कर सकती है।
धोखे में फंसी होम्योपैथी छात्रा
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़िता 25 साल की महिला है, जो हरियाणा के झज्जर की रहने वाली है। वह होम्योपैथी की पढ़ाई करने उड़ीसा गई थी। पढ़ाई के साथ-साथ अपना खर्च चलाने के लिए उसने उड़ीसा में नौकरी की तलाश शुरू की। इसी दौरान वह गोवा की रहने वाली आयशा उर्फ एसबी कृष्ण के संपर्क में आई। आयशा ने उसे नौकरी दिलाने का झांसा दिया और जयपुर के जुनैद से मिलवाया। इसके बाद आयशा और जुनैद ने मिलकर पीड़िता से बातचीत शुरू की और उसे मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए मनाने लगे।
दिल्ली में जबरन कराया धर्मांतरण और निकाह
बताया जा रहा है कि जब महिला उड़ीसा से घर हरियाणा लौट रही थी, तभी आरोपी जुनैद उससे मिलने दिल्ली पहुंच गया। दिल्ली में एक घर में महिला का जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया। इसके बाद जुनैद ने महिला से निकाह किया और उसे अपनी पत्नी बताने लगा। शादी के बाद जुनैद ने महिला पर शादी को लेकर दबाव बनाना शुरू किया और उसका शारीरिक शोषण करने लगा। वह उसे ब्लैकमेल करता रहा और बदनाम करने की धमकियां देता रहा।
गुमशुदगी के बाद पुलिस ने महिला को बचाया
जब महिला अपने घर नहीं पहुंची, तो उसके पिता ने हरियाणा के झज्जर थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और आगरा में महिला को खोज निकाला। महिला से पूछताछ की गई और उसके परिवार को भी सूचना दे दी गई है। अब पुलिस महिला का बयान कोर्ट में दर्ज करवाएगी और परिवार के सुपुर्द करेगी। साथ ही पुलिस धर्मांतरण और शोषण दोनों मामलों की जांच कर रही है।