मुख्तार अंसारी का छोटा बेटा उमर अंसारी लखनऊ से गिरफ्तार, मां आफ्शा के फर्जी हस्ताक्षर करने का आरोप

punjabkesari.in Monday, Aug 04, 2025 - 03:58 AM (IST)

Ghazipur News, (मो०आरिफ): आईएस-191 गैंग के सरगना रहे मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को गाज़ीपुर पुलिस ने लखनऊ से 3 अगस्त की रात को गिरफ्तार किया है। उमर पर पिता के नाम की पूर्व में कुर्क की गई संपत्ति को छुड़ाने के लिए न्यायालय में दाखिल याचिका में अपनी मां आफ्शा अंसारी का फर्जी हस्ताक्षर करने का आरोप है। इस मामले में मुहम्मदाबाद थाने में उमर के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है।

गैंगस्टर एक्ट के तहत पूर्व में मुख्तार अंसारी के नाम की संपत्ति को कुर्क किया गया था। इस संपत्ति को छुड़ाने के लिए मुख्तार के छोटे बेटे उमर ने गाजीपुर न्यायालय में अर्जी दाखिल की। इसमें सोची समझी साजिश के तहत फर्जी दस्तावेज तैयार किया गया। साथ ही उमर ने अपनी मां 50 हजार की इनामी आफ्शा अंसारी का फर्जी हस्ताक्षर भी किया। मामला संज्ञान में आने के बाद उसके खिलाफ मोहम्मदाबाद थाने में धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया। इसी मामले में पुलिस उमर को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है।

बता दें कि आफ्शा अंसारी पर गाजीपुर समेत कई जिले में मुकदमें दर्ज है। गाजीपुर पुलिस ने आफ्शा के खिलाफ 50 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा है। उसके खिलाफ ईडी ने लुक आउट नोटिस भी जारी किया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static