राम मंदिर निर्माण में सभी मुख्यमंत्रियों और राज्यपालों को दिया जाएगा न्यौता : महंत

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2020 - 04:25 PM (IST)

 

अयोध्या: राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के प्रबंधक ने एक बड़ा बयान दिया है कि राम मंदिर का निर्माण 6 महीनों के भीतर शुरु किया जाएगा। उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि मंदिर उसी स्थान पर होगा जहां बाबरी मस्जिद थी। उन्होंने कहा कि राम मंदिर उसी मॉडल पर बनाया जाएगा जो अतीत में दिखाया गया था और ट्रस्ट की अगली बैठक में मंदिर के निर्माण की तिथि तय की जाएगी।

उन्होंने कहा कि सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और राज्यपालों को अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में शामिल होने का न्यौता दिया जाएगा। महंत गोपाल ने कहा कि मंदिर निर्माण के लिए सरकार पर दवाब नहीं डाला जाएगा और ना ही सरकार से कोई ग्रांड ली जाएगी। मंदिर का निर्माण जनता के सहयोग से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को न्यौता दिया है। धर्म में रूचि रखने वाले सभी मंत्रियो और राज्यपालों को आमंत्रित किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static