अखिल भारतीय हिन्दू महासभा ने CJI को लिखा पत्र, जानिए वजह

punjabkesari.in Thursday, Jun 17, 2021 - 04:55 PM (IST)

लखनऊ:अयोध्या में राम जन्मभूमि तीर्थ यात्रा ट्रस्ट में जमीन घोटाले का मामला थमने का नाम नहीं ले रही है। आप सांसद संजय सिंह के बाद अखिल भारतीय हिन्दू महासभा ने इस मामले में CJI को पत्र भेजकर जमीन में हुए घोटाले की जांच करा कर मंदिर निर्माण की मांग की है।उन्होंने कहा इस मामले को जन हित में ध्यान में रखते हुए निष्पक्ष जांच करा कर करोड़ो राम भक्तों विश्वास प्रदान करे।
PunjabKesari
बता दें अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के लिए खरीदी गई जमीन में बड़े घोटाले का संजय सिंह ने उजागर किया है। उन्होंने कहा जमीन का एग्रीमेंट 18 मार्च को कैंसिल हो गया था जबकि मंदिर बनाने को मिले चंदे के पैसे का भ्रष्टाचार करने के लिए रवि मोहन तिवारी का नाम बाद में शामिल किया गया।  उन्होंने कहा कि भाजपा जिस एग्रीमेंट को दिखा रही है, उसमें रवि मोहन तिवारी का नाम ही नहीं है। एग्रीमेंट कैंसिल होने के बाद 18 मार्च को ही सुल्तान अंसारी के साथ रवि मोहन तिवारी का नाम शामिल करते हुए शाम 7:10 बजे दो करोड़ रुपए में जमीन खरीदी गई और शाम 7.15 बजे इसे 18.50 करोड़ रुपए में ट्रस्ट को बेच दी गई। उन्होंने कहा मंदिर के लिए चंदा देने वाले देश के करोड़ों रामभक्तों की आस्था किसी चंपत राय या प्रॉपर्टी डीलर में नहीं, बल्कि प्रभु श्रीराम में हैं।  उन्होने कहा कि ट्रस्ट में जमीन के नाम पर जो घोटाला और भ्रष्टाचार हुआ, उन पर कारर्वाई करने के बजाय पूरी की पूरी भारतीय जनता पार्टी प्रॉपर्टी डीलर्स, चंदा चोरों और भ्रष्टाचारियों के पक्ष में खड़ी हो गई है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static