गायत्री प्रजापति के खिलाफ दर्ज मुकदमे की सुनवाई अब होगी इलाहाबाद फास्ट ट्रैक कोर्ट

punjabkesari.in Saturday, Jan 05, 2019 - 03:33 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी अमिताभ ठाकुर को फर्जी मामले में फंसाने के आरोप में पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के खिलाफ दर्ज मुकदमे की सुनवाई अब इलाहाबाद की फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी।  

ठाकुर की पत्नी एवं समाज सेविका नूतन ठाकुर ने बताया कि पूर्व मंत्री के खिलाफ उन्होंने गोमतीनगर थाने में मामला दर्ज कराया था जिसे इलाहाबाद में राजनेताओं के लिए बने फास्ट ट्रैक कोर्ट को स्थानांतरित कर दिया गया है, जहां आगे उसकी सुनवाई होगी। 

गौरतलब है कि समाज सेविका ने प्रजापति द्वारा गाजियाबाद की एक महिला की सहायता से उन्हें तथा उनके पति आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर को फर्जी बलात्कार मामले में फंसाने के संबंध में मुकदमा लिखवाया था। पुलिस ने इस मामले में श्री प्रजापति के खिलाफ आरोप पत्र भेजा जिसे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट लखनऊ ने संज्ञान में लिया था। इस मामले में फर्जी आरोप लगाने वाली महिला, उसके पति तथा राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य अशोक पाण्डेय के खिलाफ भी आरोप पत्र प्रेषित किया जा चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static