नोएडा : छह वर्षीय बच्ची की फोटो सोशल मीडिया पर डालकर बदनाम करने का आरोप
punjabkesari.in Friday, Oct 18, 2024 - 03:01 PM (IST)
नोएडा: ग्रेटर नोएडा के जेवर में एक महिला ने दो लोगों पर उसकी छह वर्षीय बेटी की फोटो सोशल मीडिया पर डालकर बदनाम करने का आरोप लगाया है और इस संबंध में उनके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है।
महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि आरोपियों ने उसकी फेसबुक आईडी से उसकी छह साल की बेटी की तस्वीर ले ली और उसे अपनी फेसबुक आईडी पर लगाकर उसके लिए गलत भाषा का इस्तेमाल किया। जेवर के थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि चाचली गांव में रहने वाली एक महिला ने बृहस्पतिवार रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि पवन कुमार तथा अजय कुमार ने उसकी फेसबुक आईडी से उसकी बेटी की तस्वीर ले ली तथा अपनी फेसबुक आईडी पर उसकी बेटी की तस्वीर डालकर उसके लिए अश्लील एवं गलत भाषा का इस्तेमाल किया।
पीड़िता के अनुसार, इस घटना के कारण उसकी सामाजिक छवि खराब हुई है। महिला ने दोनों पर जानबूझकर उसकी बेटी की गरिमा भंग करने का भी आरोप लगाया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।