नोएडा प्राधिकरण का बड़ा फैसला: 40 लाख रूपये से ज्यादा का बकाया वालों के प्लाट के आवंटन होंगे निरस्त

punjabkesari.in Wednesday, Aug 04, 2021 - 02:35 PM (IST)

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में आवासीय प्लाट के जिन बकायेदारों पर 40 लाख रूपये से ज्यादा का बकाया है, तथा प्राधिकरण द्वारा बार-बार नोटिस देने के बावजूद भी रकम जमा नहीं कर रहे हैं, उनके प्लाट के आवंटन निरस्त होंगे। नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु महेश्वरी ने बुधवार को बताया कि 50 लाख रुपये से अधिक के करीब 40 बकायेदार हैं, वही 40 लाख रूपये से ज्यादा के बकायेदारों की संख्या 50 से 60 के बीच है। उनका आवंटन निरस्त किया जा सकता है।

महेश्वरी ने बताया कि 50 लाख रूपये से ज्यादा के बकायेदारों को एक और अंतिम नोटिस दिया जाएगा। इसके बाद भी अगर बकाया जमा नहीं किया जाता है तो उनके प्लाट के आवंटन को निरस्त कर दिया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static