पुलिस कस्टडी में युवक की मौत मामले में बड़ी कार्रवाई, हमराही सिपाहियों पर FIR दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Mar 27, 2021 - 03:22 PM (IST)

अम्बेडकरनगर: उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में जिले में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के मामले में स्वाट टीम प्रभारी और उनके हमराही सिपाहियों पर देर रात हत्या और अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है। मृतक युवक के भाई की तहरीर पर अकबरपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।  तहरीर देने के बावजूद पुलिस मुकदमा दर्ज करने में आनाकानी कर रही थी। लेकिन नाराज परिजनों ने रात पोस्टमार्टम होने के बाद शव लेने से इनकार कर दिया और कहा जब तक पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं करती है तब तक हम शव लेकर यहां से नहीं जाएंगे। इसी बीच एआईएमआईएम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी पहुंच गए। नाराज कार्यतओं ने पीएम हाउस से लेकर कोतवाली तक घंटों जाम कर हंगामा  काटा। एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा जब तक मुकदमा दर्ज नहीं होगा तब तक वे यहां से नहीं जाएंगे।  उनकी मांग थी कि आरोपी पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी भी की जाय। अपर पुलिस अधीक्षक ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा बुझा कर मामले को शांत किया। उन्होंने बताया कि  इस मामले में  मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसके बाद जो भी साक्ष्य मिलेंगे उसके अनुसार विधिक कार्रवाई करेंगे।
PunjabKesari
बता दें जिले की स्वाट टीम आजमगढ़ जनपद से मृतक जियाउद्दीन को उठाकर ले आई थी।  जहां उनकी पुलिस कस्टडी में उसकी तबियत बिगड़ी तो अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने भाई के साथ आमानवी व्योहार किया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल इस मामले में परिजनों की तहरीर पर  स्वाट टीम प्रभारी देवेंद्र पाल सिंह और 7 सिपाही को इस मामले में लाइन किया गया है।  उन्होंने बताया कि कोई दोषी पुलिसकर्मी बक्कस नहीं जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static