अम्बेडकरनगर: तीन माह पूर्व की शिकायत अब गठित हुई जांच कमेटी, मृतका के परिजनों में जगी न्याय की उम्मीद

punjabkesari.in Monday, Oct 27, 2025 - 09:22 AM (IST)

अम्बेडकरनगर (कार्तिकेय द्विवेदी): एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हुई महिला की मौत के मामले में प्रशासन ने जांच कमेटी  बैठा दी गई है। महिला की मौत के तीन माह बाद अब उसकी मौत के रहस्य से पर्दा हटेगा। जांच के लिए सात सदस्यीय टीम का गठन किया या है । इस जांच टीम में विशेषज्ञ डॉक्टरों के अलावा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आईएएस प्रतीक्षा सिंह को भी शामिल किया गया है। पीड़ित परिजनों को अब उम्मीद है कि उन्हें न्याय मिलेगा।

ऑपरेशन के दौरान महिला की हुई थी मौत 
आप को बता दें कि मामला अंबेडकरनगर के अकबरपुर से बसखारी मार्ग पर स्थित साकेत मेडिकल सेंटर का है ।बताया जा रहा है कि बीते 29 जुलाई को एक महिला का ऑपरेशन हुआ था । महिला के गुर्दे में पथरी थी जिसका ऑपरेशन हुआ था । मृतक महिला के पिता राम जीत ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र देकर डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया था । आरोप यह भी लगा था कि ऑपरेशन के दौरान खिलवाड़ किया गया । पीड़ित ने जांच करा के कार्रवाई की मांग की थी । बताया जा रहा है कि जांच एक बार शुरू हुई लेकिन उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था। साकेत मेडिकल सेंटर का संचालन भाजपा नेता रजनीश सिंह की पत्नी करती हैं।

डीएम के निर्देश पर सीएमओ ने सात सदस्यीय टीम की गठित
अब एक बार फिर जांच शुरू हुई है। बताया जा रहा है कि डीएम के निर्देश पर सीएमओ डॉ संजय कुमार शैवाल ने एक सात सदस्यीय टीम का गठन किया है। इस टीम के अध्यक्ष खुद सीएमओ हैं । जांच टीम में आईएएस अधिकारी प्रतीक्षा सिंह को भी शामिल किया गया है। जांच टीम ने साकेत मेडिकल सेंटर के डॉक्टरों और कर्मचारियों को पूछताछ के लिए आज सोमवार को तलब किया है।अब देखना यह होगा कि क्या इस बार जांच टीम द्वारा निष्पक्ष जांच की जाएगी।

अब जांच कमेटी पर भी उठ रहे सवाल
सवाल ये है कि जब तीन माह पहले पीड़ित द्वारा शिकायती पत्र दिया गया था। तो आज तक स्वास्थ महकमा क्यों सोया हुआ था,आखिर तीन माह बाद अचानक जांच कमेटी गठित करने की क्या जरूरत पड़ी, अब जांच कमेटी पर भी सवाल उठ रहे है। फिलहाल अब देखना होगा जांच कमेटी पीड़ित को न्याय दिला पाएगी या फिर सत्ता पक्ष के नेता की हनक के आगे फिर दम तोड़ देगी । ये तो अब आने वाला समय बताएगा कि जांच की आंच कहा तक पहुंचती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static