शेफाली जरीवाला के बाद एक और फेमस एक्ट्रेस का निधन, घर में ही संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, अभिनेत्री की मौत से सदमे में फैंस....

punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 02:03 PM (IST)

UP Desk : अमेरिकी एडल्ट फिल्म स्टार काइली पेज ने 28 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। काइली की लाश लॉस एंजिल्स काउंटी स्थित उनके घर में पाई गई। उनके निधन की खबर से फैंस काफी सदमे में है। कथित तौर पर नशीली दवाओं के ओवरडोज के कारण उनकी मृत्यु हुई है। 

कैसे हुई काइली पेज की मृत्यु ?
टीएमजेड रिपोर्ट के अनुसार, लॉस एंजिल्स के कानून प्रवर्तन अधिकारियों को कथित तौर पर काइली पेज के कमरे में फेंटेनाइल और नशीली दवाओं का सामान मिला। कानून प्रवर्तन सूत्रों ने टीएमजेड को बताया कि एडल्ट स्टार काइली पेज की मौत की जांच ड्रग ओवरडोज के कारण की जा रही है। हालांकि, लॉस एंजिल्स मेडिकल परीक्षक काउंटी ने कहा, काइली पेज की मौत का कोई आधिकारिक कारण अभी तक नहीं बताया गया है। पुलिस को उनकी व्यक्तिगत तस्वीरें भी मिली हैं।  

फेंटेनल एक सिंथेटिक ओपिओइड है जिसे आमतौर पर गंभीर कैंसर से संबंधित दर्द के लिए निर्धारित किया जाता है और अनुमान है कि यह मॉर्फिन की तुलना में 50 से 100 गुना अधिक शक्तिशाली है। 

काइली पेज का असली नाम काइली पायलेंट था 
काइली पेज का असली नाम काइली पायलेंट था। वह मीडिया ग्रुप और ब्रेज़र्स जैसी प्रमुख एडल्ट फिल्म कंपनियों के साथ अपने काम के लिए जानी जाती थीं। साल 2017 की नेटफ्लिक्स सीरीज़ हॉट गर्ल्स वांटेड: टर्न्ड ऑन में उन्होंने एडल्ट इंडस्ट्री के बारे में दिखाया था। काइली की मौत के बाद उनके परिवार का बुरा हाल है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static