UP के लड़के पर आया अमेरिकन लड़की का दिल, हमीरपुर आकर हिंदू रीति-रिवाज से रचाई शादी

punjabkesari.in Friday, Nov 24, 2023 - 04:59 PM (IST)

Hamirpur News: कहते हैं प्यार किसी सरहद को नहीं देखता है। ऐसा ही कुछ यूपी के हमीरपुर में देखने को मिला। जहां एक अमेरिकी लड़की ने हमीरपुर आकर अपने प्रेमी के साथ शादी रचाई। इस शादी के चर्चे पूरे जिले में हो रहे हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर फोटोज भी वायरल हो रही हैं।

PunjabKesari

दरअसल, भिलावा के नारायन नगर के रहने वाले सचिन शर्मा की अमेरिका में जॉब करते समय ओलिविया वेन से दोस्ती हो गई थी। धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई। फिर दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। इसके बाद दोनों ने इस बारे में अपने परिवार वालों से बात की। परिजनों की सहमति से 23 नवंबर को दोनों की शादी की तारीख तय हुई। वहीं, कल बीते दिन धूमधाम से दोनों की शादी हुई। इस शादी को देखने के लिए काफी लोग पहुंचे। अब भी विदेशी बहू को देखने के लिए लोग सचिन के घर पहुंच रहे हैं।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें.....
मीराबाई की जयंती पर हेमा मालिनी ने प्रस्तुत की नृत्य नाटिका, तालियों से गूंजा हाल....देखकर सुधबुध खो बैठे दर्शक

- माफिया बृजेश सिंह पर बड़ा दांव खेलने की तैयारी में ओपी राजभर, ये है मास्टर प्लान

सचिन के पिता महेश शर्मा ने बताया कि उनका बड़ा बेटा सचिन शर्मा बीटेक करने के बाद MBA की पढ़ाई के लिए अमेरिका गया था। वहीं, उसकी जॉब लग गई। जॉब के दौरान सचिन की ओलिविया वेन से दोस्ती हो गई। दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लग गए और फिर बात शादी तक पहुंची। सचिन ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी के लिए ओलिविया को तैयार कर लिया। ओलिविया को भी भारतीय रीति-रिवाज पसंद हैं। उन्होंने बताया कि सचिन काफी समय से अमेरिका में ही रहकर जॉब कर रहा था। शादी के बाद अब सचिन को अमेरिका की नागरिकता भी मिल जाएगी। जिसके बाद वह NRI हो जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static