अमेठी सड़क हादसा: बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में युवक की मौत, तीन अन्य घायल
punjabkesari.in Sunday, Oct 26, 2025 - 11:47 AM (IST)
अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मधूपुर गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक मोहनगंज क्षेत्र के बाबूपुर निवासी चांदका प्रसाद (30) शनिवार देर शाम बाइक से जा रहा था, तभी सामने से आ रहे एक एक अन्य दोपहिया वाहन से मधुपुर गांव के पास आमने-सामने की टक्कर हो गयी, जिससे चार लोग घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) जगदीशपुर ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने चांदका प्रसाद को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि बाकी तीन घायल उपचाराधीन हैं । थाना जगदीशपुर के प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

