अमेठीः जिला मुख्यालय के नजदीक बनेगा स्मृति ईरानी का आलीशान मकान, आज बेटे जोहर करेंगे भूमिपूजन
punjabkesari.in Thursday, Jul 29, 2021 - 03:22 PM (IST)

अमेठीः केंद्रीय मंत्री और अमेठी की भारतीय जनता पार्टी से सांसद स्मृति ईरानी का अपना भव्य और आलीशान मकान बनने जा रहा है। बता दें कि उनका ये भव्य मकान जिला मुख्यालय गौरीगंज स्थित मेदन मवई गांव के 11 बिस्वा जमीन पर बनेगा। जिसका भूमिपूजन आज उनके पुत्र जोहर ईरानी करेंगे।
बता दें कि चुनाव जीतने के बाद स्मृति ईरानी ने अमेठी की जनता से वादा किया था कि वो अमेठी की सांसद बनेंगी तो अमेठीवासियों को सांसद से मिलने के लिए दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा और उसी वादे को आज पूरा करने के क्रम में इसी साल बीते 22 फरवरी को उन्होंने 12 लाख 11 हजार रुपये में जमीन की रजिस्ट्री कराई थी। उनका मकान जिला मुख्यालय के नजदीक बनेगा।