BJP नेता ने वसीम रिजवी पर दर्ज कराई FIR ,कहा- कुरान में एक शब्द भी हेरफेर बर्दाश्त नहीं

punjabkesari.in Saturday, Mar 13, 2021 - 05:37 PM (IST)

लखनऊ: शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने द्धार सुप्रीम कोर्ट में कुरान को लेकर जनहित याचिका मामले में मुस्लिम समाज का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम भाजपा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ट  के मीडिया प्रभारी शिया नेता अमील शम्शी ने इस मामले में बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने वसीम रिज़वी के खिलाफ कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कर दी है।  शिया नेता अमील शम्शी ने कहा कुरान का एक शब्द भी हेर फेर नहीं किया जाएगा। उन्होंने न्यायपालिका पर भरोसा जताते हुए कहा कि मुझे पूरी उम्मीद कि सुप्रीम कोर्ट इस याचिका को खारिज कर देगा। वहीं उन्होंने सपा नेता आजम खां पर हमला बोलते हुए कहा यह व्यक्ति आजम खान का पालतू है इसकी जांच होनी चाहिए।  शम्शी ने कहा अल्लाह खुद कुरान कि हिफाज़त करने वाला है इसमें तबदिली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।  नेता ने कहा वसीम रिजवी ने दुनिया के करोड़ों मुसलमानों के जज्बातों को ठेस पहुंचाई है साथ ही देश की बदनामी पूरी दुनिया में कराई है इससे पूर मुस्लिम समाज की बदनामी हुई है। जिसके विरोध में इनके खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।

बता दें कि शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी कुरान की 26 आयते हटाए जाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका डाली है। रिजवी का कहना है कि ये धर्म से जुड़ा मामला नहीं हैं।  इन आयतो को हटा देना चाहिए जिससे राष्ट्र की सुरक्षा को खतरा हो सकता है। फिलहाल कोर्ट में याचिका दायर हो गई है अब देखना है कि सुप्रीम कोर्ट क्या फैसला लेता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static