BJP अध्यक्ष अमित शाह से यूपी के मौजूदा हालातों पर पर चर्चा करेंगे राजभर

punjabkesari.in Sunday, Apr 08, 2018 - 02:41 PM (IST)

बलिया(उत्तर प्रदेश): भाजपा की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता एवं यूपी सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि वह राज्य से जुड़े मुद्दों पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से विस्तृत चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि वे शाह से बात करने के बाद ही गठबंधन के बारे में कोई फैसला करेंगे।

राजभर ने शनिवार रात एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से अलग से बातचीत में कहा कि दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से सवा 2 घंटे की मुलाकात के दौरान सूबे के सभी मसलों पर चर्चा हुई है। शाह से 10 अप्रैल को लखनऊ में मुख्यमंत्री की मौजूदगी और फिर भाजपा संगठन के साथ कई चरण में वार्ता होगी। उन्होंने कहा कि यदि वह शाह की वार्ता से संतुष्ट नहीं हुए तो गठबंधन को लेकर फैसला लेंगे।

योगी सरकार में असंतोष को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि अब तो भाजपा के सांसद एवं विधायक भी अपनी पीड़ा सामने ला रहे हैं तथा प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ खुलेआम भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static