गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में शाह ने की जनसभा, सपा, बसपा को लेकर कही ये बात
punjabkesari.in Friday, Feb 25, 2022 - 03:46 PM (IST)

प्रयागराज: गृह मंत्री अमित शाह ने भारतीय जनता वा अपना दल (एस) के प्रत्याशी जमुना प्रसाद सरोज के समर्थन में सोरांव में ही जनसभा को संबोधित किया । इस दौरान उन्होंने सपा, बसपा पर जमकर निशाना साधा। शाह ने कहा प्रदेश में हुए चार चरणों में सपा बसपा का सूपड़ा साफ हो गया है। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर योगी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने अखिलेश पर तंज कसते हुए जब हमारे देश के वैज्ञानिकों ने कोरोना वैक्सीन को खोज निकाला तो मोदी जी ने उन्हें इस काम के लिए धन्यवाद दिया। अखिलेश बाबू ने कहा कि यह मोदी वैक्सीन है। मोदी वैक्सीन ने ही लोगों की जान बचाई है। बुआ- भतीजे को सिर्फ एक जाति विशेष के लोग दिखाई देते है जिसमें हम लोग शामिल नहीं है।
उन्होंने कहा अनुप्रिया बहन ने एक बार नीट में आरक्षण की बात कही उसे मोदी जी ने लागू कर पिछड़ों को डॉक्टर बनाने का काम किया है। शाह ने कहा भाजपा की सरकार और मोदी जी के नेतृत्व में पिछड़ों का भला हो सकता है। उन्होंने कहा कि होली दिवाली पर गरीबों को फ्री सिलेंडर देने का काम करेगी। एक बार फिर उन्होंने जनता से भाजपा गठबंधन को वोट देने की अपील की।