फिलिस्तीन के समर्थन में AMU के कैंपस में प्रदर्शन, छात्रों ने नारा-ए-तकबीर...ला इल्लाह इल अल्लाह के नारे लगाए
punjabkesari.in Monday, Oct 09, 2023 - 01:36 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2023_10image_13_36_051713589untitled2.jpg)
लखनऊ: इजरायल और हमास के बीच बीते तीन दिनों से जंग जारी है। यह जंग हर दिन के साथ और घातक होता जा रहा है, इसमें अभी तक दोनों पक्ष से कम से कम हजारों लोगों की जान जा चुकी है। इसी उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र फिलिस्तीन के समर्थन में उतर आए हैं। रविवार देर शाम यूनिवर्सिटी कैंपस में करीब 400 छात्रों ने रैली निकाली। इसमें फ्री फिलिस्तीन, नारा-ए-तकबीर...अल्लाह हू अकबर। ला इल्लाह इल अल्लाह जैसे नारे लगाए। इस रैली का एक वीडियो भी सामने आया है।
बताया जा रहा है कि फिलिस्तीन का समर्थन करने के लिए रविवार रात अचानक से कैंपस के डक प्वाइंट पर 400 से ज्यादा छात्र इकट्ठा हो गए औऱ रैली निकालने लगे। इस दौरान धार्मिक नारेबाजी भी की। छात्रों के जो वीडियो सामने आए हैं। इसमें वह कह रहे हैं कि फिलिस्तीन को फ्री किया जाए। वहां जुल्म हो रहे हैं। फिलिस्तीन आजादी मांग रहे हैं, लेकिन उन्हें आजादी नहीं दी जा रही है। एएमयू फिलिस्तीन के साथ खड़ा है। ये छात्र यूनिवर्सिटी के अलग-अलग कोर्स के रहे हैं। हालांकि, इस मार्च का आयोजन किसने किया यह स्पष्ट नहीं है।
मार्च निकालने की कोई परमिशन नहीं ली गई
वहीं, इस घटना को लेकर में यूनिवर्सिटी प्रॉक्टर प्रो. मो. वसीम अली बताया,"मार्च निकालने की कोई परमिशन नहीं ली गई है। कैंपस में मार्च निकलने की उन्हें सूचना मिली है। इस बारे में वीसी से बात की जा रही है और जांच कराई जाएगी। इसके बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
योगी के ने AMU को बताया अतंकवाद का अड्डा
BJP सांसद सतीश गौतम ने AMU पर लगाया आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमास के हमले के बाद इज़राइल में मरने वालों की संख्या 700 से अधिक हो गई है, 100 से अधिक लोगों को बंदी बना लिया गया है और 2,000 से अधिक लोगों का इलाज चल रहा है। गाजा में, इजरायली बलों की जवाबी कार्रवाई में कथित तौर पर लगभग 400 लोगों की मौत हो गई और 2,000 से अधिक लोग घायल हो गए।