फिर से विवादों में Aligarh Muslim University, चिकन बिरयानी की जगह बीफ बिरयानी परोसने की नोटिस जारी
punjabkesari.in Sunday, Feb 09, 2025 - 04:23 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_16_22_184709049amu58.jpg)
Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ( Aligarh Muslim University ) एक बार फिर से चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, AMU में एक सूचना जारी हुई जिसको लेकर बवाल मच गया। बता दें कि सुलेमान हॉल से जारी नोटिस में कहा गया है कि रविवार के लंच मेन्यू में परिवर्तन किया गया है, मांग के अनुसार, चिकन बिरयानी ( Chicken Biryani ) की जगह बीफ बिरयानी ( Beef Biryani ) परोसी जाएगी, यह परिवर्तन विभिन्न छात्रों की मांग के अनुसार किया गया है।
वहीं, जारी कए गए नोटिस में सीनियर फूड डाइनिंग हॉल के मोहम्मद फैजुल्लाह और मुजास्सिम अहमद भाटी के नाम दर्ज हैं। इसमें अंग्रेजी भाषा में लिखा है कि 'रविवार के लंच मेन्यू में मांग के अनुसार परिवर्तन किया गया है। चिकन बिरयानी की जगह बीफ बिरयानी परोसी जाएगी, यह परिवर्तन विभिन्न छात्रों की मांग के अनुसार किया गया है।'
इस पर AMU प्रॉक्टर वसीम अहमद का कहना है सुलेमान हॉल में मेन्यू में बदलाव से संबंधित एक सूचना जारी की गई थी। यह एक प्रकार की टाइपिंग गलती थी। मेन्यू में कोई बदलाव नहीं किया गया है। खाना पहले की तरह ही परोसा जाएगा। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ( Aligarh Muslim University ) में छात्र और छात्राओं के लिए अलग-अलग 20 छात्रावास हैं। यहां तीनों टाइम खाना दिया जाता है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
बिरयानी खाने वाले हो जाएं सावधान! यूपी के इस जिले में ''हुसैन शाह'' परोस रहा कीड़ा, यूं हुआ भंड़ाफोड
![बिरयानी खाने वाले हो जाएं सावधान! यूपी के इस जिले में ''हुसैन शाह'' परोस रहा कीड़ा, यूं हुआ भंड़ाफोड](https://img.punjabkesari.in/multimedia/110/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_1image_17_47_108539499untitled-2-recovered6.j-ll.jpg)