हिंदुओं की आस्था पर चोट, काली माता के मन्दिर में बांधी मछली, चौरी को भी किया क्षतिग्रस्त
punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2025 - 01:16 PM (IST)
आज़मगढ़ (शुभम सिंह) : आजमगढ़ जिले के जहानागंज क्षेत्र के सेमा ग्राम सभा के पाडरबोझ मौजा के चौहान बस्ती में स्थित काली माता का स्थान स्थित है। ठंड और शीतलहर की आंड़ में अज्ञात अराजक तत्वों द्वारा काली मंदिर की चौरी को तोड़ दिया गया। साथ ही चौरी के ऊपर लटकते घंटे में बड़ी बड़ी मछली को टांग दिया गया। मंगलवार को सुबह गांव के लोग जब शौच के लिए निकले तो किसी ग्रामीण का ध्यान काली मंदिर पर गया तो देखा कि तोड़ फोड़ हुआ है। मछली टंगी है। पूरे गांव में यह खबर तेजी से फैल गई और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाते ही थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंचकर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। उनका कहना है कि जल्द ही इस मामले में गिरफ्तारी की जाएगी। गांव में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई। लोगों का कहना है कि ऐसा अभी तक देखने को नहीं मिला था।