Barabanki News: पारिवारिक तनाव से घिरी बुजुर्ग महिला ने खुद को किया आग के हवाले, इलाज के दौरान मौत, बेटा बोला- मां को बचा न सका
punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2024 - 12:37 AM (IST)
Barabanki News: बाराबंकी जिले में बदोसराय थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 60 वर्षीय ललिता देवी ने पारिवारिक तनाव से तंग आकर खुद को आग के हवाले कर लिया। गंभीर रूप से झुलसी महिला ने लखनऊ के सिविल अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझते हुए दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम ललिता देवी अपने घर में अकेली थीं। वह लंबे समय से पारिवारिक कलह के चलते मानसिक रूप से परेशान थीं। अचानक उन्होंने घर में रखा डीजल अपने शरीर पर उड़ेलकर आग लगा ली। उनकी चीखें सुनकर बेटा विकास दौड़ा, लेकिन अपनी मां को बचाने के प्रयास में उसका हाथ झुलस गया। गंभीर हालत में ललिता देवी को तुरंत लखनऊ के सिविल अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन रविवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। मौत की खबर सुनकर परिवार पर मानो कहर टूट पड़ा।
ललिता देवी के निधन के बाद घर में मातम पसरा हुआ है। परिवार के लोगों की चीखें सुनकर गांव वाले भी स्तब्ध हैं। विकास, जो अपनी मां को बचाने के प्रयास में घायल हुआ, बार-बार खुद को कोस रहा है कि वह अपनी मां को बचा नहीं सका। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, ललिता देवी लंबे समय से पारिवारिक तनाव झेल रही थीं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि यह मामला घरेलू विवाद से जुड़ा हो सकता है, जिसकी तह तक जाने की कोशिश की जा रही है।