कानपुर से भावुक तस्वीर! पति ड्यूटी में बिजी, पत्नी खुद पहुंच गई रेलवे स्टेशन… फिर प्लेटफॉर्म पर मनाया करवा चौथ का व्रत
punjabkesari.in Sunday, Oct 12, 2025 - 01:56 AM (IST)
Kanpur News, (प्रांजुल मिश्रा): कानपुर से एक दिल छू लेने वाली तस्वीर सामने आई है जहां ड्यूटी और धर्म—दोनों का फर्ज़ एक साथ निभाया गया। रेलवे कर्मचारी को जब करवा चौथ पर छुट्टी नहीं मिली तो उसकी पत्नी ने स्टेशन पर ही चांद देखकर व्रत तोड़ा | जी हाँ कानपुर सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर मनाया गया करवाचौथ जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

कानपुर सेंट्रल पर प्रेम और परंपरा का अद्भुत संगम
कानपुर सेंट्रल स्टेशन का ये नज़ारा हर किसी को भावुक कर गया। जहां एक महिला ने अपने पति की लंबी उम्र के लिए प्लेटफॉर्म पर ही करवाचौथ का व्रत खोला गया. त्योहार का दिन चारों तरफ भीड़ और रेलवे में छुट्टियां रद्द। ड्यूटी से छुट्टी न मिलने पर रेलवे कर्मचारी की पत्नी करीब पाँच किलोमीटर पैदल चलकर स्टेशन पहुंची और वहीं चांद देखकर अपने पति का व्रत तोड़ा। यह पूरा वाकया प्लेटफॉर्म नंबर 4 और 5 का बताया जा रहा है। जहां महिला ने थाली सजाई, छलनी उठाई और चांद देखकर अपने पति को जल पिलाया। स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने यह अनोखा करवाचौथ कैमरे में कैद कर लिया, और देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोग इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं और इसे “ड्यूटी और देवी भक्ति” की मिसाल बता रहे हैं।

रेलवे कर्मचारी की पत्नी ने स्टेशन पर तोड़ा व्रत
बता दें कि रेलवे कर्मचारी महेश चंद्र कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर ही ट्री कंट्रोलर के पद पर तैनात हैं। त्योहार के मौके पर जब छुट्टी नहीं मिली,तो पत्नी ने भी ठान लिया कि व्रत वहीं खुलवाया जाएगा। जहां पति ड्यूटी पर हैं। वाकई कानपुर से आई ये तस्वीर दिखाती है कि जब भावना सच्ची हो तो जगह मायने नहीं रखती।कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर मनाया गया ये करवाचौथ अब चर्चा का विषय बन गया है। ड्यूटी भी निभाई… और परंपरा भी। यही है सच्चा प्यार — जो हर हाल में निभाता है।


