परिवारिक कलह में सिंचाई विभाग के कर्मचारी ने उठाया खौफनाक कदम, घर में आग लगाकर दी जान

punjabkesari.in Monday, Oct 20, 2025 - 10:00 AM (IST)

झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के नवाबाद थाना क्षेत्र स्थित हाईडिल कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति ने कथित तौर पर पारिवारिक कलह के चलते आग लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार अग्निशमन दल ने मौके पर पहुंचकर घर में लगी आग पर काबू पाया।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नगर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि नवाबाद थाना क्षेत्र स्थित हाईङिल कॉलोनी में रहने वाले चंदन कोरी (35) ने पारिवारिक विवाद के चलते रविवार रात करीब नौ बजे घर में ही आग लगाकर आत्महत्या कर ली।

वह सिंचाई विभाग में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी था। पुलिस के अनुसार आपसी कलह के चलते कोरी की पत्नी अलग रहती थी और वह यहां अपनी मां उर्मिला देवी के साथ रह रहा था। आत्महत्या करने से पहले उसने अपनी मां को डांटकर घर से बाहर निकाल दिया था। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static