अनम अंसारी ने प्रेमी के लिए अपनाया सनातन धर्म, अन्नू बनकर मंदिर में रचाई शादी, कहा- राधाकृष्ण की करूंगी पूजा
punjabkesari.in Sunday, Nov 09, 2025 - 01:52 PM (IST)
बरेली: बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र के गांव लाड़पुर उस्मानपुर की रहने वाली अनम अंसारी ने अपने प्रेमी आदर्श शर्मा से शादी कर ली है। अनम ने अपने प्रेम के लिए मजहब की सारी दीवार तोड़ दी और सनातन धर्म अपनाकर अपने प्रेमी से शादी कर ली। उसने अपना नाम भी बदलकर अन्नू शर्मा रख लिया है। शादी के बाद युवती ने अपने परिवार से जान का खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।
सोशल मीडिया से शुरू हुई प्रेम कहानी
अनम अंसारी की कुछ समय पहले सोशल मीडिया के जरिए पीलीभीत निवासी आदर्श शर्मा से दोस्ती हुई थी। बातचीत के दौरान दोनों में प्यार हो गया और उन्होंने शादी करने का फैसला किया। लेकिन अनम के परिवार वालों ने इस रिश्ते का विरोध किया, जिसके बाद अनम घर छोड़कर अपने प्रेमी आदर्श के पास चली गई।
शिव मंदिर में रचाई शादी
शनिवार को अनम ने सनातन धर्म अपनाकर बरेली के शिव मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से आदर्श शर्मा से विवाह किया। अन्नू शर्मा ने बताया कि उन्हें भगवान कृष्ण और राधा रानी से गहरी आस्था है और अब वे उनकी पूजा करेंगी। शादी के बाद अन्नू शर्मा ने एसएसपी को पत्र देकर सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके परिजन उनकी जान के दुश्मन बन गए हैं, इसलिए उन्हें और उनके पति को पुलिस सुरक्षा दी जाए।

